नया लुक ब्यूरो
रांची। झारखंड के सरकारी शिक्षकों को एमएसीपी (MACP) मिलने की उम्मीद जग गई है। इस दिशा में सरकार ने पहल शुरू की है। झारखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने इस मामले में बिहार के माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है।
सुनील कुमार ने लिखा है कि झारखंड विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की बैठक के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य के संकल्प (नंबर-554, दिनांक 08.03.2019 और संकल्प सं-1071, दिनांक 07.01.2021) के अनुरूप झारखंड के सभी शिक्षकों को अन्य राज्य कर्मी के समान ही 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्षों की सेवा के उपरांत एमएसीपी का लाभ दिये जाने के संबंध में समीक्षा की जानी है। अतएव उपर्युक्त वर्णित संकल्प की प्रति के साथ बिहार राज्य अन्तर्गत शिक्षकों को अनुमान्य वित्तीय लाभ की विवरणी उपलब्ध कराने की कृपा की जाये।