
- विद्यांत में स्थापित होगा अध्ययन केंद्र
- राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराजने दी संस्तुति
लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज और शशिभूषण बालिका डिग्री कालेज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयाग राज के अध्ययन केंद्र स्थापित करने की संस्तुति मिली है। यह जानकारी प्रबन्धक शिवाशीश घोष ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने अनेक डिग्री कोर्स प्रारंभ करने की मान्यता प्रदान की है।
इनमें एमए-हिन्दी,अँग्रेजी,संस्कृत,राजनीति शास्त्र,उर्दू,शिक्षा शास्त्र,अर्थशास्त्र इतिहास, मानव शास्त्र शामिल है। इसके अलावा अनेक अन्य रोजगारपरक कोर्स भी शामिल हैं। शिवाशीश घोष ने कुलपति राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोनों महाविद्यालयों के प्रति जो विश्वास किया हैं उसको पूरा किया जाएगा। दोनों हो महाविद्यालयों में इन सभी कोर्स, डिग्री को संचालित करने के पर्याप्त सुविधाएं और संसाधन है।