अतिरिक्त कावेरी जल की तमिलनाडु की याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को तमिलनाडु की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रतिदिन 5000 क्यूबिक फुट प्रति सेकंड (क्यूसेक) से बढ़कर 7200 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया गया था। न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए प्रतिदिन 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने के निर्देश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

तमिलनाडु सरकार ने शीर्ष अदालत के समक्ष एक आवेदन के जरिए पानी की मात्रा बढ़ाने का अनुरोध किया था। शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु को पानी देने के कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश में यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया कि प्राधिकरण इस मामले में हर 15 दिन में निगरानी कर रहा है। पीठ ने यह भी कहा कि प्राधिकरण का यह आदेश खराब मानसून के कारण संकट की स्थिति, औसत प्रवाह और अन्य प्रासंगिक कारकों को ध्यान में रखते हुए पारित किया गया है।

पीठ ने तमिलनाडु द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए कहा, “ये सभी विशेषज्ञ निकायों द्वारा तय किए गए अंतरिम उपाय हैं। कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) ने कावेरी जल विनियमन समिति के फैसले को 18 सितंबर को दोहराते हुए कर्नाटक को अगले 15 दिनों के लिए तमिलनाडु को 5,000 क्यूबिक फुट प्रति सेकंड (क्यूसेक) पानी जारी रखने के लिए कहा था। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More