- पेशी के दौरान भागे थे बदमाश
- फरार बंदी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पुलिस आलाधिकारियों के तमाम कोशिशों के बावजूद मातहत लापरवाही बरतने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी का प्रकाश में आया, जहां पेशी पर आए तीन बंदियों के फरार होने के मामले अफसरों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सब इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया। सनद रहे कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीते दिनों रेलवे कोर्ट की पेशी पर आए सात बंदियों में से तीन बंदी वैन से कूदकर भाग निकले थे। यह घटना पुलिस अधिकारियों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। इस मामले में DIG रेंज झांसी जोगेन्द्र कुमार व SSP राजेश एस. ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर लापरवाही बरतने वाले तीन दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
सनद रहे है कि 19 सितंबर को जिला जेल झाँसी से चोरी और डकैती के मामलों में शामिल सात बंदियों को रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां उनकी सुरक्षा में चार सब इंस्पेक्टर, छह हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल सहित बारह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बताया जा रहा है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों के चलते मध्य प्रदेश निवासी बृजेन्द्र, शैलेन्द्र और गया प्रसाद नाम के तीन कैदी पुलिस वैन से कूदकर भाग गए थे। बंदियों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और हाल ही में उन्हें दोषी पाया गया और निलंबित कर दिया गया था।