
हांगझोउ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में सोमवार सुबह पाकिस्तान और बंगलादेश की महिला क्रिकेट T-20 के बीच तीसरे स्थान (कांस्य पदक) के लिए हुए मुकाबले में बंगलादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। बंगालदेश ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 18 रन पर चार विकेट खो दिए।
सातवें नंबर बल्लेबाजी करने आयी अलिया रियाज ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। टीम की सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़ा भी नहीं हासिल कर पाये। कप्तान निदा डार ने 14 रन बनाए। बंगलादेश की ओर से लेग स्पिनर शोरना अख्तर ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। (वार्ता)