शी जिनपिंग के सामने चट्टान की तरह अडिग रहे प्रचंड, नेपाल को नहीं झुका पाया चीन

उमेश तिवारी

काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल का चीन दौरा जारी है। प्रचंड ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से लेकर प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की है। चीन और नेपाल के बीच 13 सूत्री संयुक्‍त बयान जारी हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्रचंड के दौरे से नेपाल और चीन के बीच रिश्‍तों में कोई बड़ी या उल्‍लेखनीय सफलता नहीं मिली है। आलम यह रहा है कि चीन और नेपाल के बीच किसी नए समझौते पर भी हस्‍ताक्षर नहीं हुआ। यही नहीं चीन चाहता था कि नेपाल उसके सैन्‍य गठबंधन जीएसआई में शामिल हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही नहीं बीआरआई पर भी चीन को कोई खास सफलता नहीं मिली। नेपाली पीएम ने चीन के साथ देश के नए नक्‍शे का मुद्दा उठाया या नहीं, यह भी अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रचंड की यात्रा में जो सबसे अहम पहलू निकलकर आया, वह है कि नेपाल ने ताइवान की स्‍वतंत्रता का विरोध खुलकर किया है। इससे पहले तक नेपाल केवल ‘एक चीन नीति’ की बात करता था, अब वह ‘एक चीन सिद्धांत’ पर सहमत हो गया है। एक चीन सिद्धांत कहता है कि चीन की सरकार ही ताइवान का कानूनी प्रतिनिधित्‍व करती है। नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री नारायण खडका कहते हैं, ‘क्‍या प्रधानमंत्री प्रचंड ने चीनी नेतृत्‍व से नक्‍शे का मुद्दा उठाया जो देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से जुड़ा हुआ है? अगर उन्‍होंने ऐसा किया तो इसका संयुक्‍त बयान में जिक्र होना चाहिए था ताकि देश को यह पता चलता।’

नेपाल ने चीन के नाटो को मंजूरी नहीं दी

खड़का ने कहा कि प्रचंड की यह यात्रा बेहद साधारण रही और ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसे महत्‍वपूर्ण कहा जा सके। नेपाल और चीन के बयान में बीआरआई का जिक्र है और कहा गया है कि दोनों देश सहयोग को बढ़ाएंगे। चीन बीआरआई के लिए लोन देना चाहता है लेकिन प्रचंड इसके लिए तैयार नहीं हुए। प्रचंड ग्रांट की मांग कर रहे हैं। चीन के काफी दबाव के बाद भी नेपाल ने जीएसआई को मंजूरी नहीं दी। इसके कई व‍िशेषज्ञ चीन का नाटो मानते हैं। नेपाल के साथ जारी संयुक्‍त बयान में जीएसआई का कोई जिक्र नहीं किया गया। नेपाल ने साफ कर दिया कि जीएसआई एक सैन्‍य गठबंधन है जो उसकी गुटनिरपेक्षता की नीति का व‍िरोध करता है। नेपाल ने चीन के जीडीआई का समर्थन किया है।

चीन के पूर्व विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने कहा कि पीएम प्रचंड चीन दौरे पर उन वादों को भी पूरा नहीं कर पाए जिनका उन्‍होंने संसद में वादा किया था। उन्‍होंने कहा कि संसद में प्रचंड ने कहा था कि इस बार चीन दौरे पर नए बिजली व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर होगा और बीआरआई का क्रियान्‍वयन होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ज्ञवाली ने कहा कि पिछले कुछ समय से चीन के साथ भरोसा बहुत नीचे चला गया है लेकिन हम नहीं जानते हैं कि प्रचंड इस भरोसे को वापस ला पाए या नहीं। उन्‍होंने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन का समझौता नया नहीं है और न ही यह सफलता है।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More