डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी को बीमारू से विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश की रैकिंग ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थिति महत्वपूर्ण होती है। टेक्नोलॉजी और प्रशासनिक तत्परता इसके निर्धारक तत्व होते हैं। योगी आदित्यनाथ ने तकनीकी सुधार पर जोर दिया। सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रभावी बनाया है। इसका परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश रैकिंग में देश में दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग के साथ ईज ऑफ लिविंग में व्यापक सुधार किया गया। सरकार की योजनाओं को जमीनी धरातल पर प्रभावी रूप मेंक्रियान्वित किया जा रहा है। डिजिटल पेमेण्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में छात्रों के लिए अनेक सम्भावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने जो प्लेटफार्म देश के युवा टेक्नोक्रेट को उपलब्ध कराया है, उसके लिए विश्वविद्यालय के सभी युवा अपने को तैयार करें। मेक इन इंडिया के कार्यक्रम पूरी तत्परता के साथ आगे बढ़ायें। आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से सामान्य व्यक्ति, गरीब, किसान, कर्मचारी सहित समाज के सभी वर्गों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने में जनधन खातों की भूमिका साफ दिखाई दे रही है।
डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत स्टार्टअप की नीति, पीएम मुद्रा योजना, प्रदेश सरकार की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना या मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि ने युवा जीवन में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नये-नये स्टार्टअप स्थापित हो है। ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपो सेण्टर एवं मार्ट में आयोजित यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया से बड़ी संख्या में खरीददार आये और भारत के नवाचार और पोटेंशियल को देखा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के स्टार्टअप को देखकर लोग आश्चर्यचकित थे। आज उत्तर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में बन चुका है। देश का सबसे बड़ा रोबोटिक्स विनिर्माण केन्द्र उत्तर प्रदेश में बन चुका है। डाटा एनालिसिस के माध्यम से इस पर कार्य किया जा रहा है। हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया जा रहा है।