मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक ज़ख़्मी
ए अहमद सौदागर
राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 11 में गुरुवार की देर रात अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंस गई। इस हादसे में काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दब कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई।बताया जा रहा है कि गुरुवार दर्दनाक हादसा हुआ। वृंदावन योजना सेक्टर 11 में निर्माणाधीन अंतरिक्ष बिल्डिंग की बाउंड्री के पास खोदाई चल रही थी कि इसी दौरान पास में बनी झोपड़ियों के साथ जमीन धंस गई। झोपड़ी में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए।
घटना होते ही वहां पर चीख – पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। मलबे में दबे दस लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया, दो लोगों की मौत हो गई, एक दर्जन से अधिक ज़ख़्मी हो गए। बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष बिल्डिंग की बाउंड्री के पास गुरुवार चल रही थी कि देर रात मिट्टी धंस गई। बगल में वहां काम करने वाले मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूर मलबे में दब गए।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
बताया जा रहा है कि वृंदावन योजना सेक्टर 11 में निर्माणाधीन 14 मंजिला अंतरिक्ष सोसायटी बिल्डिंग में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। बेसमेंट की खुदाई के दीवार का ढांचा बन गया था। गुरुवार की देर रात मिट्टी का यह ढांचा ढहा और झोपड़ी पर जा गिरा। पांच झोपड़ी इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मासूम आयशा व 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी दिनों से बन रही थी। आसपास के रहने वाले वालों के अनुसार गुरुवार देर रात बेसमेंट की खुदाई के दौरान बनी मिट्टी की दीवार अचानक धंस गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने देखा कि पांच झोपड़ी में रह रहे लोग मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।