दाणी विद्या मंदिर को 7वें NYC ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस में मिला सम्मान

लखनऊ। अदाणी विद्या मंदिर (AVMA) ने पर्यावरण के प्रति शिक्षा की लौ जगाने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम मुकाम हासिल किया है। हाल ही में, एवीएमए ने 7वें NYC  ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस में प्रतिष्ठित ग्रीन स्कूल का पुरस्कार जीता, ये उपलब्धि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) न्यूयॉर्क के 78वें सत्र के अनुरूप है जो सतत शिक्षा के प्रति भारत के अटूट समर्पण और गंभीर पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के सक्रिय रुख को दर्शाती है। अदाणी विद्या मंदिर ने शिक्षा से जुड़े खर्चों को कम करने के लिए कई प्रयास हैं जिससे छात्रों और उनके परिवारों लाभ मिल रहा है। ये लागत-बचत उपाय, परिवारों को समय के साथ बचत करने में सक्षम बनाते हैं जिसके बाद इस राशि तो उच्च शिक्षा में लगाया जा सकता है। इसके अलावा स्कूल अपने पाठ्यक्रम-एकीकृत वृक्षारोपण गतिविधियों के माध्यम से जैव विविधता पर जोर देता है।

AVMAपारंपरिक शैक्षिक दृष्टिकोण से अलग अपने छात्रों में हमारे ग्रह के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है। एनवाईसी ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस छात्रों को वृक्षारोपण, वेस्ट रिडक्शन और संरक्षण करने के लिए जागरुक करते हैं साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए एक अलग राह भी दिखाते है। इसके अलावा तकनीक, जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक संरक्षण पर भी जोर दिया जाता है। अदाणी विद्या मंदिर में पर्यावरण जुड़े रहने के सभी विक्लप मौजूद है। सौर ऊर्जा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट समेत जल संरक्षण और लैंडफिल प्रभाव को कम करने जैसे प्रयास शामिल है।

AVMA  मानता है कि स्थिरता एक विश्वव्यापी प्रयास है और एक स्थायी भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से वैश्विक भागीदारी जरुरी है। अदाणी विद्या मंदिर पहले ही यूनिसेफ के साथ मिल कर काम कर रहा है साथ ही यूनेस्को के साथ साझेदारी बनाने की प्रक्रिया में है। अदाणी विद्या मंदिर यूनिसेफ के साथ सहयोग करने वाला गुजरात का एकमात्र निजी स्कूल है और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत एनएबीईटी द्वारा मान्यता प्राप्त अहमदाबाद का पहला निजी स्कूल है। स्कूल ने क्लाइमेट एक्शन समिट 2023 में भाग लेकर यूनिसेफ के साथ सहयोग किया है। एवीएमए, अहमदाबाद के दो छात्र, अलविना रॉय और गितांशु चावड़ा ने ब्राजील और चीन में AFS  इंटरकल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रमों के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति अर्जित की है। हम आपको ये भी बता दें कि अदाणी फाउंडेशन ने टेमासेक फाउंडेशन (सिंगापुर) के साथ मिलकर NIE इंटरनेशनल STEM  लीडरशिप प्रोग्राम शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More