स्वच्छता देखने में छोटी बात पर इसके दूरगामी परिणाम
स्वच्छता अभियान ने दिलाई गोरखपुर को इंसेफेलाइटिस से निजात
इज्जतघर ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का हक दिया
बापू के विचारों को अपनाते हुए खादी को बनाएं जीवन का अंग
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प के लिए श्रमदान करते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम का स्वच्छता अभियान नए भारत में नई तरह की क्रान्ति है जो स्वस्थ भारत की बुनियाद मजबूत कर रही है। देश में 2014 के बाद एक नया वर्क कल्चर पैदा हुआ है। स्वच्छता देखने में भले ही छोटी लगती है पर इसके दूरगामी परिणाम मिलने लगे हैं। स्वच्छता अभियान के कारण ही गोरखपुर को जानलेवा इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मुक्ति मिली है। व्यक्ति के आस पास का वातावरण अगर स्वच्छ है तो मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे पीएम है जिनकी अपील देश और दुनिया के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है। इसी कारण आज योग पूरी दुनिया के लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है और स्वच्छता नए भारत की पहचान बनी है। आज के दिन देशभर में घरों में, कार्यालयों में व सार्वजनिक स्थानों आदि पर स्वच्छता अभियान त्योहार की तरह मनाया जा रहा है।
इस अभियान को देश में आरंभ करने के साथ ही अमृत योजना के जरिए स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की तमाम व्यवस्थाएं की गईं। आम आदमी के लिए घरों में शौचालय की व्यवस्था स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हुई है। इज्जतघर ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का हक दिया है। कल दो अक्टूबर को बापू की जयंती है और उन्हें इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर बापू के विचारों को आत्मसात करने की अपील करते हुए लोगों से खादी को अपने जीवन का अंग बनाने को कहा है। डॉ शर्मा ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय तथा पीली कालोनी ऐशबाग में स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने मंडल रेल कार्यालय पर फर्श साफ करने वाली मशीन चलाकर, झाडू लगाकर व कचरा उठाकर स्वच्छता महायज्ञ में आहुति दी। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय पर अधिकारियों व कार्मिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) विक्रम कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा संजय यादव, सीनियर डीपीओ राहुल यादव, स्टेशन निदेशक अरविंद कुमार पांडे आदि अधिकारीगण एवं रेलवे के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पीली कॉलोनी, ऐशबाग, लखनऊ में इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत, पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, रंजीत धानुक, नगर निगम लखनऊ, जोन–2 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी जी उपस्थित रहे।