जनपद देवरिया: आपसी विवाद में तड़तड़ाई गोलियां

  • आधा दर्जन बने गोलियों का निशाना
  • इलाके में फैली सनसनी, भारी पुलिस बल तैनात

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बीते दिनों जनपद अंबेडकर नगर व आजमगढ़ जिले में हुई सनसनीखेज वारदातों का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव सोमवार सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रेम यादव नाम के शख्स के ऊपर जानलेवा हमलाकर मौत की नींद सुला दिया। कुछ ही देर बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे नाम के व्यक्ति के घर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया । जबकि इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। वहां के हालात को देखते हुए पुलिस अफसरों ने भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नज़र,,,

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर स्थित लेहड़ा टोले में सोमवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मार पीट खूनी रूप अख्तियार कर लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक प्रेम यादव को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह माजरा देख मृतक प्रेम यादव के परिजनों व समर्थकों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और दूसरे पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के घर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी, जबकि इस घटना में कुछ लोग जख्मी हो गए। एक साथ छह लोगों की हत्या होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि तनाव को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

,,, मुख्यमंत्री का फरमान मिलते ही प्रमुख सचिव और डीजी देवरिया के लिए रवाना,,,

देवरिया जिले में हुई सनसनीखेज मामले की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को घटना स्थल का जायजा लेने का निर्देश दिए हैं। वहीं पूरे हालात को अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दिए जाने के दिए हैं।

,,, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया घटना को लेकर ट्विट,,,

ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया की घटना शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही से हुई है। उन्होंने ने कहा कि काश मुख्यमंत्री के दुःख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More