प्राग/चेकगणराज्य। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्टॉकहोम घोषणा में निर्धारित वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। गडकरी ने चेक गणराज्य के प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में सड़क सुरक्षा पर आयोजित मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए आज कहा कि सभी स्तरों पर हितधारकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए समग्र दृष्टिकोण सख्ती से अपनाने की ज़रूरत है।
इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के जागरूकता फैलाने वाले कदमों को विश्व समुदाय के समक्ष दोहराया। सम्मेलन में उन्होंने भारत सरकार के नए कार मूल्यांकन कार्यक्रम जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के साथ ऑटोमोबाइल सुरक्षा के क्षेत्र में की जा रही प्रगति की भी विश्व को जानकारी दी और स्टॉकहोम घोषणा में निर्धारित वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। (वार्ता)