वायुसेना दिवस: देश और एयरस्पेस को सुरक्षित रखने में सक्षम हमारी वायुसेना,

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता 

भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेनाओं में से एक है। हर साल आठ अक्टूबर के दिन भारत वायुसेना दिवस मनाता है। पहली बार यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स की सपोर्टिंग एयरफोर्स के रूप में 1932 में भारतीय एयरफोर्स कार्यरत हुई थी। वर्तमान की बात करें तो गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन में इस दिन खास आयोजन किया जाता है। यह भारतीय वायुसेना का हेडक्वार्टर भी है। इस समारोह के आयोजन में आईवीएफ चीफ और भारतीय सशस्त्र सेना के सीनियर अधिकारी सम्मिलित होते हैं।

वायुसेना दिवस को आठ अक्टूबर के दिन मनाने का कारण 1932 में इसका आधिकारिक तौर पर सहायक बल के रूप में यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स के रूप में संगठित होना ही है। भारतीय वायु सेना का पहला ऑपरेशनल स्क्वाड्रन भी अगले वर्ष आठ अक्टूबर को ही अस्तित्व में आया था। इसी दिन से आज तक वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है।

भारतीय वायुसेना के काम की बात करें तो इसका प्रमुख कार्य भारतीय एयरस्पेस की सुरक्षा करने के साथ-साथ अन्य ऑपरेशन की देखरेख भी है। जंग में भी भारतीय वायुसेना के लड़ाके विमान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वायुसेना को सशक्त करने और कार्यों की सराहना के रूप में इस दिन को बेहद विशेष माना जाता है। इसमें कोई दोराय नहीं कि देश को बाहरी खतरों से बचाना और एयरस्पेस से किसी तरह के भी हमले से देशवासियों की सुरक्षा का कार्य वायुसेना के कंधों पर ही है।

कार्गिल युद्ध में भी वायुसेना का विशेष योगदान देखा गया था जब पथरीले और संकरे पठारों तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने दुश्मन का खात्मा किया था। OPS 1971, OPS 1965 और OPS 1962 वायुसेना के कुछ सफल ऑपरेशन में शामिल हैं। वायुसेना की विजयगाथा लंबी है और उनके सम्मान में ही इस दिन को विजय दिवस की तरह मनाया जाता है।

Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More
Analysis

गुरुनानक देव का पुण्य दिवस आज, जानिए उनकी पवित्र जीवनी

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद आज गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि है। उनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 ईस्वी को हुई थी। आश्‍विन मास के दशमी तिथि के दिन उनका निधन हुआ था। तारीख के अनुसार गुरु नानक देव जी ने 22 सितंबर 1539 को करतारपुर में अपने प्राण त्याग दिए थे। आइए जानते हैं- […]

Read More