लखनऊ। रविवार को गोमती नगर स्थित ऊर्दू अकादमी में दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन के द्वारा दुर्गा स्वरूपा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका अपर्णा यादव, सेलेब्रेटी गेस्ट अभिनेता रॉनी शाह, सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल व लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 विभूतियों को सम्मानित किया गया, इनमें ऐसी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होने अपनी टीम के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन के द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया जा रहा है, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो एवं संस्थाओं का सम्मान कर समाज को प्रेरणा देने का काम किया है। सम्मानित होने वाले सभी लोगो से समाज के अन्य लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं से करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के दौरान सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की ध्वजवाहिका सपना गोयल ने लोगो को सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अपील करते हुए कहा कि सभी को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होना होगा एवं हर स्थानिय मंदिर पर सुन्दरकांड का पाठ कर इस मुहीम को तेजी से आगे बढ़ाना होगा। जिससे हम विदेशों में भी सनातन धर्म का ध्वज फहरा सकेंगे। इस मौके पर दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सच्ची समाजसेवा है। वह पिछले कई वर्षो से अब तक समाजसेवा के क्षेत्र में सैकड़ो कार्य कर चुकी है।
जिसमें उन्होने बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कैम्प व ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगवाए थे। रागिनी ने बताया कि सच्ची समाजसेवा की मुहीम को आगे तक ले जाने के लिए उन्होने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो के लिए सम्मानित समारोह आयोजित किया है, जिसमें सम्मानित लोगो एवं संस्थाओं के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गो को प्रेरणा देने का काम करेंगे ताकि समाज के अन्य लोग भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर आये और जरूरतमंदो की मदद के लिए खड़े हो सके। उन्होने बताया कि वह बहुत जल्द ही एक भव्य स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन करेंगी, जिसमें पूरे प्रदेश भर से लोगो का चयन कर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो एवं संस्थाओं को सम्मानित करेंगी। वहीं इस मौके पर सम्मानित होने वाली विभूतियों ने दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आये सभी अतिथियों ने भी दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन के कार्यो की प्रंशसा की और हर मुहीम में उनका साथ देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान अरूण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रूपाली श्रीवास्तव, डॉ रूबी राज सिन्हा, नीलू त्रिवेदी, पवन सोनी, प्रभज्योत कौर, राहुल गुप्ता, सीमा गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अजीम व द्वितीय पुरस्कार रचना को मिला। वहीं डांस में प्रथम पुरस्कार अराध्या गुप्ता व द्वितीय पुरस्कार देवांशी को मिला।
इन्हे मिला सम्मान
वफा अब्बास, उम्मीद संस्था, दमन सेट्ठी, जया गुप्ता, अनीता वर्मा, डॉ रोहित अग्रवाल, पूनम जयसवाल, अंकुर अग्रवाल, राजीव अरोरा, नीरज अरोरा, दुष्यंत वाल्या, अमरूता सोनी, रिषी, डॉ ज्योत्सना, मंजुलिका, नीरजा नेरू, राहुल दीक्षित, रेनू मिश्रा, सीमा गुप्ता, डा सुधा, गीतिका चतुर्वेदी, अनीता चंदोक, रंजिता श्रीवास्तव, अफरीन पडानिया व रश्मि लहर को दुर्गा स्वरूपा सम्मान 2023 से नवाजा गया।