जयपुर से राजेंद्र गुप्ता
पितृ पक्ष में पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म के साथ-साथ दान-पुण्य का भी बेहद खास महत्व होता है। अगर आप इस दिन कुछ चीजों का दान करते हैं, तो आपको पितृ दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। पितृ पक्ष में 16 तिथियां होती हैं जो बेहद खास मानी जाती हैं। इन तिथियों में पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है। कहते हैं पितृ पक्ष में श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद मिलता है। साथ ही इन दिनों में दान-पुण्य करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से परेशान हैं तो उसे इन दिनों में कुछ चीजों का दान करना चाहिए।
पितृ पक्ष के दौरान दान-पुण्य करने का बेहद खास महत्व माना जाता है। मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष है और वह उसके कारण जिंदगी में होने वाली समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोगों को पितृ पक्ष के दिनों में कुछ चीजों का दान करना चाहिए इससे पितृ दोष से आराम मिलता है और समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं।
किन चीजों के दान से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है
काले तिल : जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष है उन्हें पितृ पक्ष के दौरान काले तिलों का दान करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक काले तिलों का दान करने से संकट और जिदंगी में आने वाली विपदाओं से राहत मिलती है।
चांदी का दान : पितृ पक्ष के दौरान चांदी की वस्तुओं का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे में जिस भी जातक की कुंडली में पितृ दोष चल रहा हो उन्हें चांदी का दान जरूर करना चाहिए। इसके अलावा चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से भी है।
गुड़ का दान : पितृ पक्ष में गुड़ का दान करने से पितरों को विशेष संतुष्टि मिलती है। साथ ही इससे घर में होने वाले क्लेश से भी राहत मिलता है और पितृ शांत रहते हैं।
गाय का घी : धार्मिक ग्रंथों में गाय को माता माना गया है। ऐसे में पितृ पक्ष के दिनों में गाय के घी का दान करना बहुत ही फलदाई होता है। ऐसा करने पर पितर खुश होते हैं।
नमक : कहते हैं नमक का कर्ज कभी नहीं भूलना चाहिए। ऐसे में कभी भी बिना नमक के कोई भी दान न दें। क्योंकि बिना नमक आपका दान पूरा नहीं माना जाता है।