
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: डकैती की जगह लूट में दर्ज किया मुकदमा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मोतीलाल और नैना की मानें तो असलहों से लैस कमरे में दाखिल हुए और एक बदमाश घर की दहलीज के बाहर खड़ा था। यह पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी बताई। पीड़ितों का कहना था कि पुलिस घटना को चोरी बताती रही। दुबग्गा क्षेत्र स्थित के जेहटा गांव में रहने वाले ठेकेदार के घर हुई वारदात के मामले में पुलिस ने खेल कर दिया। पीड़ित परिवार ने छह बदमाश होने की बात कहा, लेकिन पुलिस डकैती होने की बात से मना कर मामले को गंभीरता से लेने के बजाय दबाने के की कोशिश में जुटी रही। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मामला जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया तो पुलिस आनन-फानन उच्चाधिकारियों तक लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मौके पर पहुंचे एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि वारदात लूट-पाट की है।
,,,पुलिस का दावा चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,,,
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि घटना में चार ही बदमाश थे, जबकि पीड़ित परिवार छह बदमाश बता रहे थे। लेकिन, पुलिस अधिकारी चार बदमाश होने की पर कहने पर अड़े रहे।
दो दिन पहले भी खटखटाया था दरवाजा….
पीड़ित परिवार के मुताबिक दो दिन पहले भी देर रात को किसी ने दरवाजा खटखटाया था। जब वह बाहर निकले थे तो छह लोग थे। उनसे कुछ पूछा गया, तो वह बात को टालते हुए वहां से चले गए थे। इसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। आशंका है कि ये सभी रेकी करने आए थे। पुलिस मामले की जानकारी जुटा कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
,,, गांव में मंडराता रहा खोजी कुत्ता,,,
बताया जा रहा है कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद खोजी कुत्ता गांव की गलियों में गया और वहीं मंडराता रहा। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं गांव का तो नहीं है कोई व्यक्ति शामिल। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।