सुरक्षित नहीं फरेंदा के जंगल क्षेत्र  की यात्रा

  • अपराधियों  के लिए सुरक्षित जोन साबित हो रहा वन क्षेत्र

अमित मोहन श्रीवास्तव

फरेंदा। बृजमानगंज जंगल क्षेत्र छिनैती ,लूट और हत्या के साथ लकड़ी तस्करी व पशु तस्करी का हब बन गया है। आये दिन अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए लेहड़ा फरेंदा जंगल का ही सहारा लेते है। पुलिस प्रशासन और वन प्रशासन की ढिलाई से वारदातों का सिलसिला नही रुक रही है। दिनांक 10 अक्टूवर को सुबह आठ बजे फरेंदा बृजमंनगज मार्ग पर मा समय स्थान के पास पहले हुई लूट व फायरिंग की घटना ने पुनः क़ानून व्यवस्था की कलई खोल दी है मंगलवार की घटना से यह भी साबित होता है। की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इस जंगल क्षेत्र को अपने लिए काफ़ी सुगम मानते है और सैकड़ो मिल चले आते है।

10 अक्टूबर को घटी घटना का भी अभी खुलासा बही हुआ है। वैसे तो बिगत 15 वर्षो मे यहाँ सैकड़ो की संख्या ने वारदात हुए है, जिसमे बहुतो का खुलासा नहीं हो पाया है। वर्ष 2023 के जुलाई में लेहड़ा जंगल एक महिला की लाश मिली थी महिला के कपड़े फटे हुए थे। वर्ष 2023 के जून माह में लेहड़ा जंगल मे एक व्यक्ति की हत्या करके शव फेकी गयी थी शव झुलसे हुए हालत में थी।

वर्ष 2020 में पशुतस्कर पिकअप लेहड़ा फरेंदा जंगल की तरफ से जा रहे थे पुलिस की PRB  वाहन को गौ वंशीय पशुओं से लदी पिकअप ने रोकने का प्रयास करने पर ठोकर मार दिया था। साथ ही सड़क के किनारे एक गुमटी से टकराकर  फरार हो गई। इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। वर्ष 2018 के सितम्बर माह में लेहड़ा फरेंदा जंगल के समयमता मंदिर के पहले गोरखपुर के व्यक्ति की बाइक और मोबाइल छीन कर बदमाश जंगल मे फरार हो गए थे।

वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में लेहड़ा के एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़कर 30 हजार रुपये चुराकर उचक्के जंगल मे फरार हो गए थे। लेहड़ा फरेंदा जंगल मे लूट की घटना को लेकर पुलिस एलर्ट हो गयी है लेकिन अभी घटना को अंजाम देने वालों तक नही पहुंच पाई है। 2016 मे लेहरा मंदिर परिसर के पास 15 दिनों के अंतराल पर देर शाम को दो हत्या हुई। बृजमनगंज SO श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गोरखपुर के युवक के साथ लूट की घटना में बदमाशों की तलाश सक्रियता से की जा रही है।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More