
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण शुरू होने के बाद पुलिस महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जोर दिया।मुख्यमंत्री का फरमान जारी होते ही पुलिस अफसर और उनके मातहत नारी के सम्मान में मैदान में उतर चुकें हैं।
महिला अपराध की रोकथाम करने के लिए मिशन शक्ति जैसी अहम योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से कहा कि महिला अपराधों पर खास नजर रहे, ताकि शोहदों व मनचलों कड़ाई से शिकंजा कसा जा सके। इन पर अंकुश लगाने और उनकी धर-पकड़ के लिए एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वायड जैसी योजना को लागू कर दिया गया है। यही नहीं प्रमुख स्थानों एवं बाजारों में पुलिस की अलग-अलग टीमें सादे कपड़ों में पैनी नजर रखेगी। जबकि महिला पुलिसकर्मी भी मनचलों पर ख़ास नजर रखेंगी।