नई दिल्ली। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से शहरों के विकास के लिए अनेक ऐसे कार्य हुए हैं। जिससे शहरी क्षेत्र की तस्वीर बदलने लगी है। पुरी ने जनागृह संस्था की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, मेट्रो ट्रेन और रेहड़ी-पटरी वाले के लिए स्वनिधि आदि योजनायें सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों की तस्वीर बदलती हुई दिख रही है।
पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के परिणाम बहुत बेहतर रहे हैं और कुछ ही दिनों में कचरा निपटान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का क्रियान्वयन भी बहुत बेहतर रहा है। इस योजना से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन क्षेत्र में बेहतर प्रगति करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन निर्मित की जा चुकी हैं।
इस क्षेत्र में भारत अमेरिका से भी आगे है। मार्च 2023 तक देश में 859 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछायी जा चुकी है और करीब 900 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। इस योजना के तहत ऋण लेने वाले किश्तों की अदायगी नियमित रूप से कर रहे हैं, जिससे इस योजना में एनपीए बहुत कम रहा है। (वार्ता)