भाजपा सत्ता में आने पर छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से दिलायेंगी पूरी मुक्ति : अमित शाह

जगदलपुर/कोंडागांव। गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने लोगो को विश्वास दिलाया हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में आने के बाद राज्य को नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्ति दिलवाई जायेंगी। शाह ने आज जगदलपुर एवं कोंडागांव में अलग अलग आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद नक्सलवाद पर काफी हद तक काबू लगा हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह समस्या पूरी तरह से खत्म नही हुई है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कमल फूल की सरकार बना दो,पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे, इस प्रदेश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे।

उन्होने कहा कि बस्तर क्षेत्र ऐसा है कि यहाँ नक्सली हिंसा होती है तो यहाँ का आदिवासी ही मरता है। पुलिस मरती है तो भी हमारा आदिवासी भाई मरता है,और नागरिक मरता है तो भी आदिवासी भाई ही मरता है। हमें उनको बचाना है। उन्होने राज्य की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए फिर दोहराया कि छत्तीसगढ़ के भाई-बहन एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाएंगे, तो आदिवासी भाइयों के हजारों करोड़ों रुपए घोटाले में जो खा गए हैं, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। कांग्रेस आयेगी तो फिर आपका पैसा लूट लेगी।

शाह ने कहा कि इस बार देशभर में एक दीवाली मनेगी लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है,पहली दीवाली तो दीवाली के त्यौहार की मनेगी,दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी तब मनेगी और तीसरी दीवाली जब रामजन्मभूमि पर अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर लोकार्पित होगा तब भी श्रीराम के ननिहाल में दीवाली मनेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार पूरे देशभर के आदिवासियों के सम्मान के लिए,जल-जंगल-जमीन की रक्षा के साथ-साथ ही आदिवासी भाइयों की सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए भी ढेर सारे कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने आदिवासियों के अन्य समुदायों को आदिवासी समूह में जोड़ा। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का काम किया। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के जनजातियों के म्यूजियम बनाने का काम मोदी सरकार ने किया। आजादी के बाद पहली बार एक आदिवासी की बेटी ओड़िशा की आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान दिया। चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचाया, दुनिया भर में वाहवाही हुई। माता-बहनों के लिए लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया।

शाह ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार ने वादाखिलाफी की। बघेल सरकार एक ही काम किया है, कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर आदिवासियों का पैसा अपने ‘खानदान’ के दरबार में पहुंचने का काम किया। आदिवासियों के माताओं बच्चियों के पैसे को दिल्ली पहुंचाकर भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को वोट नहीं देना है। जब यहां भाजपा की सरकार थी, पीडीएस लेकर आई, तेंदूपत्ता का बोनस शुरू किया, धान खरीदना शुरू किया,बस्तर के क्षेत्र विकास करना शुरू किया। उन्होने कांग्रेस पर नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर भी लोगो को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संयंत्र का निजीकरण नही होगा और इस पर अधिकार आदिवासी भाई बहनों का होगा। (वार्ता)

Chhattisgarh

जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत अब तक सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है। मौतों […]

Read More
Madhya Pradesh

अंधविश्वास : लकवाग्रस्त माँ को पिला दी केरोसिन,एक हफ्ते में हुयी मौत

भोपाल। आज के इस आधुनिक दौर में भी अन्धविश्वास की जड़ें मजबूत है। कई किस्से सुनने पढ़ने को मिले होंगे जिसमे अन्धविश्वास की वजह से लोगों की जान  चली गयी। ऐसा ही एक मामला भोपाल से आया है जहाँ गंगा नगर झुग्गी बस्ती में एक बेटे (32) ने अपनी 48 वर्षीय लकवाग्रस्त माँ को इस […]

Read More
Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में 40 से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लगभग 42 अधिकारियों के तबादला किए, जिनमें एक दर्जन जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश भी हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के सचिव भरत यादव को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, […]

Read More