- मंदिर परिसर में रह रहे एक शख्स पर गहराया शक
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस महानिदेशक के तमाम कोशिशों के बावजूद यूपी में संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि अब रामनगरी में नागा साधु की हत्या कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी। अयोध्या जिले के राम जन्मभूमि थानाक्षेत्र के कटरा चौकी क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में एक नागा साधु की बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की। बताया जा रहा है कि राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की गला दबाकर हत्या देर रात कर दी गई है। साधू के गले पर गहरा निशान मिला है।
जानकारों की मानें तो वारदात किए जाने का संदेह मंदिर परिसर में ही रह रहे ऋषभ शुक्ला पर जाहिर किया गया है।
संदेह के घेरे में आए ऋषभ शुक्ला की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी बंद मिला है। बताते चलें कि बीते एक माह के अंदर हनुमानगढ़ी में ये दूसरी घटना घटी है। कुछ दिन पहले एक नागा साधु ने यहां सुसाइड कर लिया था।