भारत ने कोहली के शतक और गिल के अर्धशतक से बंगलादेश को सात विकेट से हराया

पुणे। भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली 97 गेंदों में 103 रन की शतकीय और शुभमन गिल के 55 गेंदों में 53 रन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश को सात विकेट से हराया दिया हैं।    महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 13 ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 48 रन के रूप में गिरा।

उन्हें महमूद की गेंद पर हृदोय ने कैच आउट किया। 20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मिराज ने महमुदउल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। गिल के आउट होने बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए रन बटोर। उन्होंने 97 गेंदों पर 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत के विजयी शॉट लगाया। 30वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर 19 रन के रूप में गिरा। वह मिराज की गेंद पर महमुदउल्लाह को कैच थमा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये के एल राहुल नाबाद 34 रन ने विराट के साझेदारी करते हुए 41.3 गेंदों में तीन विकेट 261 बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी।

बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 47 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज भारतीय गेंदबाज बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बंगलादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया है। आज टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे बंगलादेश के लिए सलामी लिट्टन दास और तंजीद हसन ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तंज़िद हसन 51 रन को कुलदीप ने पगबाधा आउट कर दिलाई। उसके बाद 20वें ओवर में जडेजा ने बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो आठ रन को पगबाधा आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। 25वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन तीन रन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। लिटन कुमार दास 66 रन को जडेजा ने 28वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में शार्दुल ने मो. तौहीद हृदोय 16 को गिल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश को पांचवां झटका दिया।

मुशफ़िक़ुर रहीम 38 रन बुमराह का शिकार बने। उन्हें जडेजा ने कैच आउट किया। उसके बाद बुमराह ने महमुदउल्लाह 46 को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नासुम अहमद 14 को सिराज ने के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश का आठवां विकेट झटका। मुस्तफ़िज़ुर रहमान एक रन,शोरिफ़ुल इस्लाम सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये। वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More
Sports

क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

अहमदाबाद। चैंपियंस ट्राफी की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण श्रृखंला में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम बुधवार को यहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैच जीत कर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी शुरु होने […]

Read More