रबी की ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला का किया गया आयोजन

बेहतर उत्पादन के लिए समय से बुवाई करें किसान : कृषि मंत्री

लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में किसानों को रबी की ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला का वर्चुअल आयोजन किया गया। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके माध्यम से किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में प्रयाप्त उर्वरक उपलब्ध हैं, समय से बीजों को सभी जनपदों में उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से अपील की कि सरसों की बुवाई के लिए आगे आए, पराली न जलाए बल्कि इससे खाद बना कर मिट्टी मे जीवांश की मात्रा को बढ़ाए। इनसिटू के कृषि यंत्रों का प्रर्दशन किसानों के बीच में कराया जाए 17 लाख से ज्यादा डिकंपोजर किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के लिए सरकार द्वारा जहां जरूरत हो वहां क्रय केंद्र स्थापित किए जायेंगे। पहली बार MSP में गेहूं में 150 रूपए की वृद्धि की गई है इसके लिए प्रधानमंत्री  का आभार प्रकट किया। इंटर क्रॉपिंग व मल्टी क्रॉपिंग को फोकस करने की अपील किसानों से की। एक ट्रिलियन यूएस डालर इकोनॉमी में कृषि सेक्टर की भूमिका का विस्तार से जानकारी दी। रबी सीजन में 30000 सोलर पम्प किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगे। किसान भाइयों को राजकीय बीज भंडार से उन्नत बीज उपल्ब्ध कराया जा रहे हैं इसके साथ ही बीजों पर मूल्य का 50% अनुदान दिया जा रहा है। अन्न को बढ़ावा दिया जाए, किसानों को दिसम्बर में होने वाले कृषि कुंभ मेले में प्रतिभाग कर नई-नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया।

राज्य मंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख ने कहा कि गेहूं की MSP में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि गत वर्ष कि तुलना में हुआ है। इसका लाभ किसानों को मिलेगा। पूरब के किसानों के द्वारा केवल समय से बुवाई न करने से उत्पादन कम प्राप्त हो रहा है, इसलिए समय से बुवाई का कार्य करें। अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी  ने प्रदेश के गन्ना किसानों से अपील की कि शरदकालीन गन्ना की फसल के साथ इंटर क्रॉपिंग जरूर करें। इंटर क्रॉपिंग में सरसों, आलू, हल्दी, मसूर, चना इत्यादि की बुआई भी करें। इंटर क्रॉपिंग से किसानों को अतिरिक्त लाभ के बारे में विस्तार से बताया। सचिव कृषि डॉ. राज शेखर ने अवगत कराया की तीन लाख से ज्यादा किसानों ने इस पाठशाला में प्रतिभाग किया है। पीएम प्रणाम योजना में रासायनिक उर्वरक की खपत को धीरे धीरे कम कर अल्टर नेटिव उर्वरक, नैनो यूरिया, सल्फर कोटेड यूरिया को बढ़ावा देने की बात कही। पाठशाला में कृषि भवन लखनऊ से कृषि वैज्ञानिकों तथा वरिष्ठ कृषि विभाग के अधिकारीगण ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More