कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करें युवा : जिलाधिकारी

दस हजार से अधिक युवा करेंगे रोजगार मेले में प्रतिभाग : DM

नन्हे खान

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में आगामी 22 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित होने वाले कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले में जनपद के युवाओं की प्रतिभागिता बढाने के लिए की समीक्षा बैठक। बैठक में डीएम ने कहा कि वृहद रोजगार मेले में जनपद से न्यूनतम दस हजार युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। नेहरू युवा केन्द्र एवं युवक मंगल के स्वयंसेवकों, रोजगार सहायकों के माध्यम से युवाओं को रोजगार मेले के विषय में बताया जाये।

DM ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में  गोरखपुर में कौशल कुंभ एवं वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करेंगे। इस रोजगार मेले में 15 बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग कर 21 हजार से अधिक युवाओं को उसी दिन नौकरी का ऑफर लेटर देंगी। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी महाविद्यालय, पालिटेक्निक, ITI सहित समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया है। कि वे अपने-अपने कालेज से वृहद रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करे। CDO प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि इस मेले में ITI, कौशल विकास प्रशिक्षण, पालिटेक्निक, स्नातक, परास्नातक, इण्टरमीडिएट आदि समस्त इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपनी योग्यतानुसार कम्पनियों के साक्षात्कार में सम्मिलित होकर उसी दिन रोजगार प्राप्त कर सकते है। CDO ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले  युवाओं  को www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। युवा क्यूआर कोड स्कैन करके भी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रधानाचार्य राजकीय ITI शोभनाथ ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एमबीएम, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, ITI, पालिटेक्निक, इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजो के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर वे अपनी शैक्षिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता अनुसार निजी क्षेत्र के कंपनियों में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More