बीजिंग। चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार वांग हुनिंग ने सोमवार को बीजिंग में पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी से मुलाकात की। चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक सहयोगी भागीदार तथा मजबूत दोस्त हैं। चीन दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को आगे बढ़ाने, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और रणनीतिक संचार को तेज करने, विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने तथा और भी करीबी चीन-पाकिस्तान के निर्माण में तेजी लाने के लिए इस्लामाबाद के साथ काम करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह नए युग में साझा भविष्य का समुदाय है।
वांग ने कहा कि CPPCC एक अच्छा माहौल बनाने और चीन-पाकिस्तान सहयोग के लिए अधिक सकारात्मक ऊर्जा इकट्ठा करने के लिए शासन के अनुभव पर पाकिस्तानी पक्ष के साथ आपसी सीख को मजबूत करने को तैयार है। अपनी ओर से, संजरानी ने कहा कि पाकिस्तान-चीन मित्रता और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग से पाकिस्तानी लोगों को भारी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक बड़े देश के रूप में अपनी भूमिका के चीन के प्रदर्शन की सराहना करता है और हमेशा एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करेगा, एक-दूसरे का समर्थन जारी रखने के लिए चीन के साथ काम करेगा और पाकिस्तान तथा चीन के बीच पारंपरिक दोस्ती को आगे बढ़ाएगा। (वार्ता)