- मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। मुख्यमंत्री से फरियाद के बाद आये आदेश से पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी पूर्व सभासद को 15दिन के अंदर दोनों दुकान खाली करवाने का लिखित समझौता करवाया।
पीड़ित विधवा बाजू देई ने रोते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस विभाग में भी अच्छे व इमानदार अधिकारियों की कमी नहीं है। बंगला बाजार पुलिस कार्यालय के एसीपी साहब गरीबों पीड़ितों के लिए भगवान से कम नहीं है। पहली बार किसी पुलिस के बड़े अधिकारी गोमतीनगर के डीसीपी साहब व बंगला बाजार के एसीपी साहब ने हमारी पीड़ा ध्यान से सुनी और पूर्व सभासद को एक वर्ष पहले दुकान का एग्रीमेंट समाप्त का कागज दिखाते हुए दुकान न खाली करने का कारण पूछा तो पूर्व सभासद ने पन्द्रह दिन बाद दुकान खाली करने का लिखित वादा किया।
सुलहनामा पर दोनों पक्षों ने दो गवाहों के मौजूदगी में हस्ताक्षर किये। विधवा ने बताया तेलीबाग के जिस भाजपा के बड़े नेता जी को पूर्व सभासद बचाव में ले गये थे कि दुकान न खाली करना पड़े उन्होंने भी समझौते पर मोबाइल नं डालकर हस्ताक्षर किया है । विधवा का कहना पन्द्रह दिन बाद हम दुकान खाली करने के दिन चालिस हजार रूपया सभासद को धरौटी जमानत धन राशि वापस कर देंगे ।