
मो.जमाल
सिद्धार्थनगर। अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में जनपद मुख्यालय पर स्थित सिंहेश्वरी शक्तिपीठ पर विजयादशमी के उपलक्ष में शस्त्र पूजन का आयोजन सौहार्द व उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में आपसी परिचय के पश्चात पंडित श्याम नारायण चौबे, पंडित सुधीर पांडे, अजय कसौधन, भीमचंद कसौधन, सत्य प्रकाश राही, सुनील कुमार त्रिपाठी, भूप नारायण सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह, फतेह बहादुर सिंह आदि ने शस्त्र व शस्त्र पूजा की महत्ता पर अपने अपने विचार व्यक्त किया।
शस्त्र पूजन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि समाज को संगठित और सुसज्जित रखने के लिए शस्त्र व शास्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए भारत में जहां शास्त्र को पूज्यनीय माना गया है वहीं शस्त्र को भी पूजनीय माना गया है। अपने परिवार धन संपत्ति व स्वयं की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करना कानून सम्मत है। सारे समाज के लोगों को एकत्र होकर यह समाज को संदेश देना चाहिए कि भले हम विभिन्न व्यक्तित्व के स्वामी हो, लेकिन हम एक हैं। स्वस्तिवाचन के साथ दिव्यांशु महाराज शिव प्रसाद त्यागी, पंडित सुधीर पाण्डेय, अन्य कई लोगों ने मिलकर शस्त्र का पूजन कराया। कार्यक्रम में करण सिंह, आशुतोष सिंह, राकेश सिंह,प्रिंस सिंह, श्याम सुंदर मित्तल, हरेंद्र बहादुर सिंह, विवेक सिंह, डॉ रविंद्र सिंह आदि की उपस्थिति रही।