नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापामारी को तानाशाही करार देते हुए गुरुवार को यहां केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां संगठन मुख्यालय पांच रायसीना रोड पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करने लगे लेकिन भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को आगे नहीं जाने दिया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सड़क पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी और कहा कि चुनावी लाभ के लिए मोदी सरकार छापेमारी करवा रही है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होता है वहां केंद्र सरकार की ED, आईटी और CBI जैसी एजेंसियां सक्रिय हो जाती है। राजस्थान में भी अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा ने ED के माध्यम से अपना आख़िरी दाँव चलना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा, कि मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है और उनका संघठन इसी तरह से सरकारी एजेंसियों के दुरपयोग के ख़िलाफ़ लड़ता रहेगा और जनता भाजपा को इसका क़रारा जवाब देगी।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव है इसलिए भाजपा को ED, आइटी और CBI के इस्तेमाल की फिर याद आ गयी है। लेकिन भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि इस बार भी नतीजे वही रहेंगे जो हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में रहे। राजस्थान के लोग सब देख रहे हैं। वे दिल्ली के आगे ना कभी झुके हैं और ना झुकेंगे। (वार्ता)