नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क़तर में आठ भारतीय को फाँसी की सजा सुनाये जाने को स्तब्ध करने वाला मामला करार देते हुए सरकार से अपने लोगों को बचाने का आग्रह किया। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि ये बेहद चिंताजनक और स्तब्ध कर देने वाला मामला है। भारत सरकार को राजनैतिक, कूटनीतिक, क़ानूनी अथवा किसी भी तरीक़े से अपने लोगों को बचाना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि कतर में लंबे समय से कैद रह रहे आठ भारतीय नागरिकों को वहां की एक अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है। विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी साझा करते हुए भारतीय नागरिकों एवं उनके परिवारों को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार उनकी रक्षा के लिए सभी कानूनी एवं राजनयिक सहायता उपलब्ध कराएगी। (वार्ता)