चेन्नई। कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (31) के बाद सउद शकील (52) और शादाब खान (43) के बीच छठे विकेट के लिये 84 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 270 रन बनाये। एम ए चिंदबरम चेपॉक स्टेडियम पर सलामी जोड़ी के सस्ते में आउट होने के बाद संकट में आयी पाकिस्तान की पारी को कप्तान बाबर का साथ मिला जबकि दूसरे छोर पर धाकड़ रिजवान ने पहली गेंद पर मिले जीवनदान के बावजूद बेखौफ बल्लेबाजी की मगर स्कोरबोर्ड पर अभी 86 रन ही टंगे थे कि रिजवान जेराल्ड कट्जी की फिरकी में फंस गये और उनकी गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा कर लौट गये।
नये बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (21) ने संभल कर खेलते हुये बाबर का साथ दिया और एक चौका और एक छक्का लगा कर पाकिस्तान की उम्मीदों को हवा दी मगर तबरेज शम्सी की गुगली को वह पढ़ नहीं सके और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को चूमते हुये लांग आन पर खड़े क्लासेन के हाथों में जाकर रूक गयी। (वार्ता)