
मौके से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट की एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने और दो बदमाशों के फरार होने की सूचना मिल रही है। मौके से एक अदद तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट की एक स्विफ्ट डिजायर कार भी पुलिस ने बरामद किया है।
बता दें की बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट के इरादे से एक स्विफ्ट डिजायर कार से पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर जंगल की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एस ओजी, स्वाट टीम सहित कई थानों की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जहां एक बदमाश के घायल होने का समाचार है वहीं दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके वारदात से एक अदद तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट की एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है।