
आरोपी गर्लफ्रेंड के ऊपर खर्चा करने को करते थे ठगी
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। विभूति खंड पुलिस ने रूपया दूना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 48 लाख 43 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। शासन के मंशा के अनुरूप ठगों, गिरोह बंदों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेकर DCP पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में चलायें जा रहे अभियान की कड़ी में सोमवार को विभूति खंड पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी रतन रस्तोगी व राहुल कुमार को पकड़े गये आरोपी ठग मंगलमय इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी खोलकर निजी कालेज संचालक से 60 लाख रूपये की ठगी की थी बताया जाता है।
कालेज संचालक को कुछ दिन में रूपया दूना कर देने को कहकर ठगों ने उल्लू बनाकर ठगी की थी। गिरोह के अन्य सदस्य राहुल सिंह, सचिन सिंह, व निशांत को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपी टीम बनाकर हाई फाई जिंदगी जीने गर्लफ्रेंड के उपर रूपया लुटाने के लिए ठगी का नया नया प्रयोग करते थे।
पुलिस की गिरफ्त में फंसे एक ठग ने बताया हम लोग ठग नटवरलाल की स्टोरी को दर्जनों बार पढ़ व मूवी देख चुके हैं। उस विधा को प्रयोग करते उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये। उक्त सफलता DCP पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के कुशल दिशा निर्देशन में विभूति खंड पुलिस को मिली, पुलिस सूत्रों ने बताया DCP महोदय जब बस्ती में पुलिस कप्तान थे ऐसे गिरोहों व नामी अपराधियों का जीना दुश्वार कर रखे थे। इनका क्राइम कंट्रोल प्रदेश की खबरों की सुर्खियां बनती थी।