
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । नेपाल में तीन दिन के दौरे पर आए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेन का नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी, गृहमंत्री संतोष पाण्डेय, संस्कृति पर्यटन और उड्डयन मंत्री सुदन किराती, संस्कृति पर्यटन और उड्डयन राज्यमंत्री सुशीला श्रीपाली और लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष डॉ ल्यारकल्या लामा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लुंबिनी में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड के आगमन पर आज सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही समेत अन्य संघ संस्थाओं के के पदाधिकारियों ने लुंबिनी में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के सुचारू रूप से संचालन को लेकर नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल से मिलकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने होटल व्यवसायी प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
बताते चलें कि बीते सोमवार को गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के सुचारू रूप से संचालन को लेकर सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही और अन्य संघ संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक पत्रकार वार्ता कर सरकार के समक्ष अपनी कई मांगों को रखने का प्रस्ताव किया था। जिसमें भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट को चलाने की बात प्रमुख था। पदाधिकारियों का कहना था कि विगत डेढ़ बर्ष पहले इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था पर आज तक इक्का-दुक्का उड़ान छोड़ कर कोई भी अंतर्राष्ट्रीय विमान यहां नहीं उतरा , जिसके कारण यहां का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया। होटल व्यवसाई संघ रूपंदेही के उपाध्यक्ष और केंद्रीय सदस्य चन्द्र प्रकाश श्रेष्ठ ने कहा कि लगभग पचास अरब रूपए की लागत से यह एअरपोर्ट बना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के होटल व्यवसाई अपने व्यवसाय को बढाने के लिए अरबों रुपए से अधिक लागत लगातार लुंबिनी से लेकर भैरहवा तक दर्जनों से अधिक होटलों का निर्माण किया है। पर इस एअरपोर्ट पर उड़ान नहीं होने से होटल व्यवसाय के साथ -साथ सारा व्यवसाय प्रभावित हुआ है। व्यवसाईयों ने जो निवेश किया है अब वह डूबने के कगार पर है। सरकार से हमारी मांग है कि इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए और व्यापारियों को डूबने से बचाया जा सके।
बताते चलें कि इससे पहले आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड एक दिवसीय दौरे पर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी आए थे। जहां उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेन से मिलना था। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने लुंबिनी के कसई होटल में उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी, संस्कृति पर्यटन और उड्डयन मंत्री सुदन किराती, गृहमंत्री संतोष पाण्डेय, संस्कृति पर्यटन और उड्डयन राज्यमंत्री सुशीला श्रीपाली और लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष डॉ ल्यारकल्या लामा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
होटल कसई में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, महासचिव संजय बजिमय,सह कोषाध्यक्ष मधू प्रसाद पंथी, सलाहकार सिम बहादुर खत्री,नेपाल-भारत मैत्री संघ के आजीवन सदस्य मनोज कुमार त्रिपाठी सहित संस्था के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल, सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी दीपक थापा, एपीएफ के पुलिस अधीक्षक भरत बहादुर विका समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे। संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव आज ही काठमांडू के लिए रवाना हो गए।