मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग
हम सबको तीन बातें सिखलाते हैं,
जो हमें अच्छी लगती है उसे सहेज
लेते हैं, अर्थात् सुरक्षित कर लेते हैं।
जो हमें और दूसरों को भी अच्छी
लगती हैं उनको सभी में बाँट देते हैं,
और जो बातें अच्छी नहीं लगती हैं
उन्हें हटा देते हैं अर्थात् मिटा देते हैं।
इसी तरह से हम सब ये तीनों बातें
अपने जीवन में जब उतार लेंते हैं,
तो हम हमारे समाज के लोगों का
जीवन सदा के लिए सुधार लेते हैं।
आधुनिक तकनीकी विकास के इस
युग में हमें अगर कुछ फ़ायदे होते हैं,
तो कुछ नुक़सान भी हमेशा होते हैं,
अच्छी बातें ग्रहण व शेष छोड़ देते हैं।
सामाजिक प्रसार माध्यम दिन प्रति
दिन नए नए तरीक़े सिखलाते हैं,
उसका फ़ायदा हम बढ़ चढ़ कर लें,
परंतु दुरुपयोग कभी नहीं होने देते हैं।
मानव हित साधक बनने वाली हर
अच्छी बात का ध्यान रखें आदित्य
अफ़वाहों, निन्दक बातों से दूर रहें,
सियासत, धार्मिक विवाद नहीं करें।