पहले ही दिन मस्ती से झूम उठे छात्र, शारदा ग्रुप ने किया ऐसा आयोजन

लखनऊ। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्थान ने अपने नवआगंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत ‘आंरभ—2023’ फ्रेसर्स पार्टी के भव्य आयोजन से किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार दूबे, प्रमुख सचिव विधान सभा, उत्तर प्रदेश थे। तथा विशेष अतिथि किरन बाला चौधरी, स्टेट इन्फार्मेशन कमिश्नर व कृपाल अग्निहोत्री, डिप्टी कमिश्नर GST रहे। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्यअतिथि के करकमलों से दीपप्रज्जवलन के साथ हुई। उनके साथ संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहें। मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यंग लोगों के साथ रहने से व्यक्ति यंग बना रहता है।

इसके साथ ही उन्होने संस्थान के बारे मे अपनी राय बताते हुए कहा कि ‘मै संस्थान के इंस्फ्रास्टक्चर से बहुत प्रभावित हुआ और संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा को इसका श्रेय देता हूं। इसके बाद कार्यक्रम केक कटिेंग के साथ आगे बढा। कार्यक्रम मे नवआगंतुक छात्र छात्राओं को सीनियर्स के साथ शानदार रैंप वॉक, एकल, युगल, समूह नृत्य जैसे विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम मे मिस्टर फ्रेसर्स व मिस फ्रेसर्स रौशन गुप्ता बीबीए व अदिति सिंह बीएससी बायो रहे।

इसके साथ मिस गार्जियश खुशी यादव बीएससी बायो रही। मिस्टर हैंडसम निश्चल सिंह बीसीए व स्टार ऑफ द इवनिंग अंजली विश्वकर्मा बीए थे। इसके साथ हर क्लास के टापर्स को स्टार पर्फामर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे शुभम वर्मा, आस्था, वैशाली, श्रेया यादव, मुस्कान शर्मा, श्रेया सिंह, रिया गुप्ता, मुस्कानव अमरकांत सम्मानित हुए। साथ मे छात्र छात्राओं के द्धारा बनाया गया सेल्फी पाईटं खासा आकषर्ण का केन्द्र रहा। बाद में समारोह को और मनोरंजक बनाने के लिए छोटे-छोटे खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत मे रॉक बैंड की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं ने जी भर कर इंजाव किया।

Central UP

अभिजात मिश्रा को विप्र फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की कमान

लखनऊ। सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर, जुझारु नेता अभिजात मिश्रा को ब्राह्मण समाज के देश के सबसे बड़े संगठन विप्र फाउंडेशन का उत्तर प्रदेश रीजन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कोलकाता स्थित केसर कुँज मुख्यालय से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री CA डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न सामाजिक-राजनैतिक आंदोलनों के प्रणेता […]

Read More
Central UP

किडनी गिरोह के बाद अब नवजातों के सौदागर लखनऊ में सक्रिय

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़े नवजातों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल अस्पताल कर्मी ही नहीं इसमें तीन महिलाएं हैं जो नवजातों को चोरी कर मोटी रकम में बेचतीं थीं। यह तो नवजात शिशुओं की तस्करी करने का मामला है, राजधानी लखनऊ में करीब एक दशक पहले किडनी गिरोह भी […]

Read More
Central UP

मिथुन व प्रतिभा को नौशाद सम्मान, साक्षी, अदिति और सौम्या को शान-ए-अवध

नौशाद सम्मान समारोहः जवानों के बीच सजी संगीत की महफिल लखनऊ। अवध फेस्टिवल के दो हिस्सों में बंटे कार्यक्रम में सराका होटल के आंगन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गायिका प्रतिभा सिंह बघेल को नौशाद सम्मान प्रदान किया तो संगीतकार मिथुन शर्मा छावनी के पुनीत दत्त ऑडिटोरियम में अतिथियों लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह और जीओसी […]

Read More