जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ सुनवाई आंध्र प्रदेश से बाहर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के एक मुकदमे की सुनवाई हैदराबाद से बाहर स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति  SVN भट्टी की पीठ ने YSR कांग्रेस सांसद रघु रामकृष्ण राजू द्वारा पार्टी के अध्यक्ष रेड्डी के खिलाफ दायर याचिका पर आरोपी के अलावा CBI से जवाब तलब किया। पीठ ने CBI से यह भी बताने को कहा कि मुकदमे में देरी क्यों हो रही है।

याचिकाकर्ता राजू ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई हैदराबाद से बाहर, खासकर दिल्ली में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। वकील बालाजी श्रीनिवासन के माध्यम से दायर याचिका में तर्क दिया गया कि आरोपपत्र दाखिल करने के बाद रेड्डी ने “चतुराई से संबंधित कंपनियों के प्रमुख प्रबंधन पदों से खुद को दूर करने की कोशिश की है। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि रेड्डी ने पर्दे के पीछे से उक्त कंपनियों पर नियंत्रण और प्रबंधन जारी रखा।

याचिका में इस बात पर जोर दिया गया कि वर्तमान मामले में मुकदमा 10 साल से अधिक समय से चल रहा है। इस मामले में आरोप भी तय नहीं किए गए हैं, जिससे अभियोजन और न्यायिक कार्यवाही में पक्षपात की स्पष्ट तौर आशंका पैदा हो गई है। याचिका में कहा गया है, “चौंकाने वाली बात यह है कि न्यायिक प्रक्रिया के इस दुरुपयोग पर CBI और प्रवर्तन निदेशालय भी चुप (और शायद लापरवाह भी) नजर आ रही हैं। उन्हें शायद आपराधिक मुकदमों की कार्यवाही में कोई वास्तविक दिलचस्पी नहीं हैं। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More