
अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चकप्यार अली मोहल्ले में स्थित MRF टायर के ऐजेसी मे आग लगने से आस पास के लोगो मे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थित पर काबू पाया। टायर ऐजेसी मे आग के लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।
रविवार साप्ताहिक बंदी की वजह से आज नगर सभी दुकाने बंद थी की इसी बीच आज दोपहर मे टायर एजेंसी में विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जब तक आग लगने की सूचना लोगो को होती तब तक आग काफी फैल चुकी थी जिसमे करीब लाखों रुपए का टायर जल कर नष्ट हो गया।