- वृंदावन क्षेत्र के लोगों का घर बंद कर कहीं बाहर जाना हो गया था दुश्वार
- दिन में ही मकान की रेकीकर टारगेट फिक्स करलेते थेचोर
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। PGI थाना क्षेत्र के वृंदावन एरिया में बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से तीन लाख नगदी सहित जेवरात के साथ एक यमहा वाईक भी बरामद करने में सफलता पाई जबकि एक संदिग्ध चोर भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो गयी थीं घटना के पर्दाफाश के लिए उच्चाधिकारियों व मीडिया सहित समाज का दबाव था, मुखबिरों का जाल बिछाकर लगातार सुरागरसी की जा रही थी मुखबिर से सूचना मिली सनी मंदिर से नहर के आगे चिरैया बाग अंडर पास के पास एक वाइक पर तीन लोग आते दिखे पहले से ही एलर्ट पुलिस ने रूकने को इसारा किया।
तो तीनों वाइक छोड़ भागने लगे दो को दौडाकर पुलिस ने पकड़ लिया जब कि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये दोनों ने अपना नाम दिलीप उर्फ कप्तान व दूसरे ने मोनू गुप्ता दोनों निवासी झोपड़पट्टी नरखेडा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ बताया। इनके बताने पर तीसरे भगोड़े आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गयी है।
पुलिस के अनुसार इनके पास से तीन जोड़ा पायल,एक नथ पीला धातु,एक मांग टीका पीला धातु,एक अदद गली सफेद धातु टुकड़ा,एक जोड़ा टिप्स पीला धातु,तीन लाख नगदी रूपया,व चोरी के रूपये से खरीदा हुआ एक यमहा वाईक आर 15 बरामद हुआ, इनके निसान देही पर पुलिस और भी छानबीन करने में जुटी है। उक्त कामयाबी पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में PGI इंस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी थाना प्रभारी,नि0 अमित कुमार सिंह,नि अवनीश कुमार , ब्रजेश कुमार यादव,शुभम मेहदियाल, रविन्द्र कुमार ,अंकुर चौधरी,समर सिंह रहे।