
- दोनों बहनों का हाथ टूटा मां को भी अंदरुनी चोटें आई
- पुलिस ने सिविल अस्पताल में एक्स-रे करवा कर मुकदमा दर्ज किया
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। PGI थाना अन्तर्गत साउथ सिटी पुलिस चौकी से मात्र छ सौ मीटर पश्चिम पिपरौली गांव की स्व बावूलाल की विधवा बाजूदेई शनिवार को अपने घर पर दीवाली की पुताई करवा रही थी वकौल बाजूदेई इतने में उनका लड़का रामविलास वीडियो बनाने लगा मां के विरोध करने पर अपने पत्नी व अगल बगल के चार समर्थकों दोस्तों के साथ आया और सगी मां को गाली देकर मारने लगा वहीं पर मौजूद बाजूदेई की लड़की सोनी व अंजू मौजूद थी मां के साथ गाली-गलौच मार पीट का विरोध करने लगी। विरोध करने पर लड़के व पत्नी के साथ आये सभी सहयोगियों ने लाठी डंडे से दोनों लड़कियों को मारने लगे जिससे दोनों लड़कियों का हाथ टूट गया , जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल में करवायें गये एक्स-रे रिपोर्ट व FIR मु0अपराध सं 0734 में दर्ज विवरण से पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें
बताया जाता है बाजूदेई के पति बावूलाल अपने जीवन काल में ही शादी सुदा लड़के के गलत दोस्तों के शोहबत में पड़ जाने से अपना मकान जमीन आपने पत्नी के नाम रजिस्टर्ड वसीयत नामा लिखकर पत्नी को सम्पूर्ण मालिक बना दिया था विधवा बाजूदेई ने बताया आये दिन लड़के व उसके दोस्तों के हरकतों से तंग आकर जमीन मकान बेचकर कहीं और मकान बनाकर एक कुंवारी वेटी सोनी का हाथ पीला करने का निर्णय लिया, साथ में अन्य पांच शादी सुदा वेटियों व दामादों की रजामंदी से अपने पोते को तीन सौ चालीस इसक्वायर फिट में बना मकान व दस लाख रुपया अपने पोता पोती के नाम एफ डी करने को राजी हो कर पक्का मन बना लिया था।
ये भी पढ़ें
बाजूदेई ने बताया उक्त निर्णय के विरूद्ध वेटे के दोस्तों ने भड़काया और वेटा वहू विरोध व मारपीट पर उतारू हो गये और गत चार नवंबर को दोस्तों साथ मिलकर हमें मार कर वेटियों का हाथ तोड़ दिया। तबसे हम लोग उक्त दबंगों के खिलाफ कार्रवाई को थाना चौकी दौड़ रहे हैं। हम लोग छुपकर जीवन जीने को मजबूर हैं अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री के जन्ता दर्शन में जाकर न्याय की फरियाद करेंगे।