अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम छंगापुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मिर्जापुर,बनारस,प्रयागराज, कौशांबी,गाजीपुर समेत कई पड़ोसी जिलों के पहलवान शामिल हुए। इस प्रतियोगिता मे कुल 40 पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसके प्रथम चरण में बनारस के नरसिंह और जौनपुर के धीरज के बीच कड़ा मुकबाला हुआ इस मुकाबले मे दोनो बराबर पर रहे।
इसके अतिरिक्त जौनपुर के मंटू और मिर्जापुर के सुनील, अयोध्या के बजरंगी दास और मेरठ के थापा का भी मुकाबला बराबरी का रहा। जबकि प्रयागराज के झूसी के अरविंद केशरी ने बिहार के शैतान सिंह को पटखनी दे दी। इसके अलावा बनारस के नेहरू ने गाजीपुर के रहीम, जौनपुर के गोपाल ने मेरठ के सुल्तान, सुजानगंज के अरविंद ने सरायचंदा के प्रवीण को पटखनी दी। सुजानगंज के सत्यम मिश्र का मुकाबला गाजीपुर के विकास से हुआ। शुरुवाती चरण में दोनो के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा अंतिम पारी में सत्यम ने विकास को पटखनी देकर जीत हासिल की।कार्यक्रम मुख्य अतिथि सपा नेता पंकज मिश्र रहे।
उन्होंने कहा की इसी गांव की मिट्टी से कुश्ती लड़कर एक दिन हमारे क्षेत्र के भी पहलवान देश के लिए मेडल लायेंगे और वह शुभ दिन हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व राइस मिल्स के मालिक हरिओम, योगेश सिंह बब्बू और पहलवान सत्यम मिश्र एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।