कुश्ती मुकाबले मे अरविंद केशरी ने बिहार के शैतान सिंह व जौनपुर के गोपाल ने मेरठ के सुल्तान को दी पटखनी

अभिषेक उपाध्याय

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम छंगापुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मिर्जापुर,बनारस,प्रयागराज, कौशांबी,गाजीपुर समेत कई पड़ोसी जिलों के पहलवान शामिल हुए। इस प्रतियोगिता मे कुल 40 पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसके प्रथम चरण में बनारस के नरसिंह और जौनपुर के धीरज के बीच कड़ा मुकबाला हुआ इस मुकाबले मे दोनो बराबर पर रहे।

इसके अतिरिक्त जौनपुर के मंटू और मिर्जापुर के सुनील, अयोध्या के बजरंगी दास और मेरठ के थापा का भी मुकाबला बराबरी का रहा। जबकि प्रयागराज के झूसी के अरविंद केशरी ने बिहार के शैतान सिंह को पटखनी दे दी। इसके अलावा बनारस के नेहरू ने गाजीपुर के रहीम, जौनपुर के गोपाल ने मेरठ के सुल्तान, सुजानगंज के अरविंद ने सरायचंदा के प्रवीण को पटखनी दी। सुजानगंज के सत्यम मिश्र का मुकाबला गाजीपुर के विकास से हुआ। शुरुवाती चरण में दोनो के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा अंतिम पारी में सत्यम ने विकास को पटखनी देकर जीत हासिल की।कार्यक्रम मुख्य अतिथि सपा नेता पंकज मिश्र रहे।

उन्होंने कहा की इसी गांव की मिट्टी से कुश्ती लड़कर एक दिन हमारे क्षेत्र के भी पहलवान देश के लिए मेडल लायेंगे और वह शुभ दिन हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व राइस मिल्स के मालिक हरिओम, योगेश सिंह बब्बू और पहलवान सत्यम मिश्र एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More