नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित, मिसाइल की मारक क्षमता 350-500 किलोमीटर है और इसकी भार क्षमता 500-1,000 किलोग्राम है।
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सुबह करीब 09.50 बजे ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया और सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग उपकरणों की एक बैटरी ने समुद्र तट के साथ इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की। (वार्ता)