बिल्हौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) की मासिक पंचायत बैठक प्रत्येक महिने की नौ तारीख को बिल्हौर प्रांगण मे होती है जिसमें किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को सुना जाता है। इसी को लेकर गुरुवार को पंचायत बैठक बाबू सिंह राष्ट्रीय मुख्य सचिव भाoकि०यू० (भानू) व रामसिंह राठे जि० प्रवक्ता एंव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें कई समस्याओं पर चर्चा हुई। उपरोक्त समस्याओं को लेकर किसानों ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिल्हौर के नाम नायब तहसीलदार रंजीत यादव को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से किसान नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड उन्हीं लोगों के बन रहे हैं जिनके परिवार में बच्चों सहित छः लोग हैं और जिन्होंने परिवार नियोजन का पालन किया उनके कार्ड नहीं बन रहे हैं, इसलिए सरकार गांव-गांव कैंप लगाकर सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए। बिल्हौर तहसील के अंतर्गत गांव-गांव गंदगी का अंबार है, नालियां बदबू फेंक रहीं हैं, सफाई कर्मी केवल प्रधानों के घर के आसपास तक सीमित रहते हैं अतः तत्काल प्रभाव से सफाई कराई जाए।
तहसील के उत्तरी बंबा चौराहे पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे आने-जाने वाली जनता को पीने का पानी नसीब नहीं होता है तथा पेशाब घर (वाथरूम) की व्यवस्था नहीं है, तत्काल प्रभाव से स्वच्छ एवं पेशाब घर की व्यवस्था कराई जाये। तहसील के ग्राम भींठी हवेली में आधे गाँव में बिजली व्यस्था नहीं है वहीं करीब 30 वर्ष पूर्व आधे गाँव में तार और खंबे टूट गए थे जो आज तक नहीं लगे तत्काल प्रभाव से व्यस्था की जाये। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शुक्ला, तहसील अध्यक्ष गुड्डन मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सुरेंद्र, महादेव, ओमप्रकाश, अनुराग राठौर, शालू राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।