
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 20-21 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है और इसके लिए IIT कानपुर से विस्तृत योजना बनाने के लिए कहा है। गोपाल राय ने IIT कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि अभी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार ठहराव में है। तापमान लगातार गिर रहा है और हवा की गति बहुत कम है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराने को लेकर आईआई कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बुधवार को अहम बैठक हुई। हमने उनसे दिल्ली में खासतौर पर सर्दियों के मौसम में बारिश कराने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में IIT कानपुर गुरुवार को एक विस्तृत प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजेगी। IIT कानपुर का अनुमान है कि दिल्ली में 20-21 नवंबर के आसपास बादल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने IIT कानपुर को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। गुरुवार को अगर IIT कानपुर का प्रस्ताव आ जाता है तो इसे हम अगली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के सामने भी रखेंगे और इस पर विचार करने का अनुरोध करेंगे। अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश होता है। तो हम लोग केंद्र सरकार के साथ मिलकर विभिन्न अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। (वार्ता)