झारखण्ड: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में दो लोगों की मौत, एक घायल, ट्रेनों का परिचालन शुरू

नया लुक ब्यूरो

कोडरमा/रांची। झारखण्ड में धनबाद-गया रेलखंड पर शनिवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी। इससे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल है। इस हादसे में एक मजदूर और एक यात्री की मौत हो गई है। मृतक मजदूर छवि शेख ( 26 वर्ष) मुर्शिदाबाद (बंगाल) का रहने वाला था, जबकि यात्री संजय मांझी के पास से गया (बिहार) का टिकट मिला है। घायल यात्री का नाम वाल्मीकि चौधरी (पिता- रामस्वरूप चौधरी, निवासी राजगीर, नालंदा, बिहार) है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर DRM  समेत अन्य रेलवे के अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस हादसे के कारण काफी देर तक रेलवे का परिचालन ठप रहा। अब रेलवे का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा कोडरमा और हजारीबाग रोड के बीच परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से हुआ है। एक यात्री की सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया। समय रहते एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी।

बताया जाता है कि हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस इसकी चपेट में आ गयी। यात्री सौरभ कुमार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है। इसने चेन पुलिंग की। इससे ट्रेन रुक गयी। साहसी यात्री सौरभ ने अपनी सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार ये घटना दोपहर 12.05 बजे की है। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गयी थी। अप और डाउन रेलवे का परिचालन ठप रहा। अब ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

इस हादसे की सूचना मिलते ही DRM, DHN  समेत उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर हालात की जानकारी दी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आज बड़े हादसे की शिकार होने से बच गयी। एक यात्री की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More