खमरिया पुलिस ने दीपावली का त्यौहार गरीबों के घर जाकर मनाया, खुशियां हुई दुगनी

  • मिट्टी से बने दिए व मिठाई पटाखे खरीदकर गरीब बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को किए वितरित

खमरिया खीरी । अचानक किसी के घर पुलिस पहुंच जाए तो लोग सहम जाते हैं,लेकिन इस दिवाली पर खमरिया क्षेत्र में नजारा कुछ और ही रहा। जहां खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में पुलिस की टीम अचानक अपनी गाड़ियों में मिठाई,पटाखे,मिट्टी से बने दिए लेकर जब घरों में पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिस कर्मियों ने जैसे ही मिठाई और पटाखे व दिए भेंट किए तो बच्चों के साथ साथ महिलाओं व बुजुर्गों के चेहरे चमक उठे।

वही अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीबों के बीच पुलिस द्वारा बांटी गई खुशियों को लेकर क्षेत्र के बच्चे,बुजुर्ग व महिलाओं ने खमरिया थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है। रविवार को खमरिया थाना प्रभारी अजय राय ने दीपावली के दिन क़स्बा खमरिया व उसके आस पास के गांवों में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व महिलाओं बुजुर्गों को मिठाई पटाखे व मिट्टी से बने दिए भेंट किए तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। थानाध्यक्ष की इस पहल को देख क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिला कि खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय गरीबों के बीच दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए खुद चलकर उनके घर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर गरीब परिवारों द्वारा बेचे जा रहे मिट्टी के दिए भी बड़ी संख्या में खरीदा जिससे दिए बेंच रहे कुम्हारों में भी खुशी का माहौल दिखाई दिया।

खमरिया पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार दर्ज हुआ कि पुलिस अफसर आम जनता के बीच अपनी छवि को और अधिक प्रबल बनाने के लिए इन शुभ अवसरों को जनता के बीच साझा करके विश्वास हासिल करने में एक कदम बढ़ा रहे हैं खमरिया पुलिस की छवि को लेकर आमजन में खुशी नजर आ रही है। वही इस दौरान थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में जाकर उन परिवारों के बीच में उन परिवारों की खुशियों में शामिल होकर खुशी मिली। गरीब,मुफलिस, मजलूमों के साथ त्योहार मानना चाहिए। जिससे उनके परिवार में भी खुशियां आती हैं और किसी की मदद करने से संपन्न परिवारों में भी ये खुशियां दोगुनी हो जाती है।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More