- कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व पुलिस कमिश्नर के तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी लखनऊ में अपराधियों का आतंक थम नहीं रहा है। रविवार को जहां लोगबाग दिपावली त्योहार धूमधाम से मना रहे थे कि इसी दौरान पटाखों की गूंज के बीच कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया।
घटना के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर को लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। वहीं पुलिस अफसर फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की, लेकिन कातिलों का कुछ सुराग नहीं लगा सके।
ये भी पढ़ें
IIT-BHU किश्त-दो : घोटालों की नींव पर बना है फैकल्टी अपार्टमेंट और डायरेक्टर बंगला
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
प्रयागराज जिले में PAC चार वीं बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार परिवार के साथ कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित मानस नगर में रहते थे। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर रविवार शाम अपने घर की दहलीज पर खड़े थे कि इसी दौरान असलहों से लैस बदमाशों ताबड़तोड़ फायरिंग कर सतीश को छलनी कर दिया। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी का कहना है कि घायल सतीश कुमार को इलाज़ के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं, जिसमें क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। सतीश को बदमाशों ने गोली क्यों मारी, फिलहाल पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।