दिल्ली सरकार ‘खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी: गोपाल राय

नई दिल्ली। दिवाली बाद दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक ‘खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी। राय ने प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में ‘खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी। इसके अंतर्गत 611 टीमों को तैनात किया गया है और वे दिल्ली में खुले में जलाने जलाने की घटनाओं पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगी।

राय ने कहा कि दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में तेजी से वृद्धि देखी गई है और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अगले आदेश तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) प्रतिबंध शहर में लागू रहेंगे। राय ने दिल्ली नगर निगम के उपायुक्तों को हॉटस्पॉट पर एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ‘एंटी-डस्ट’ अभियान से संबंधित टीमों ने अब तक लगभग 20 हजार निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है और निर्माण स्थलों के लिए जारी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 1,161 निर्माण स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया हैं और 2.47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ‘ऑड-ईवन योजना’ के बारे में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अगर प्रदूषण का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंचता है तो सरकार इस पर विचार करेगी और इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाएगी। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More