- प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की कृष्णा नगर में हुई हत्या का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह हत्या किसी करीबी ने भाड़े के शूटरों से कराई। हत्या के पीछे एक करीबी महिला का हाथ माना जा रहा है। महिला पुलिस के रडार पर है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शूटरों को चिन्हित कर लिया है। हत्या कराने वाले करीबी बताए जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो पुलिस की टीमें कातिलों की गर्दन तक पहुंच गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं बस उनका कहना है मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही क़ातिल सलाखों के पीछे होंगे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या रंजिशन नहीं, बल्कि उनके अपने ही किसी करीबी ने की।
पुलिस अब तक की छानबीन में यही सच उभर कर सामने आ रहा है। पुलिस हत्या कराने वाले साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है। सनद रहे कि कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित मानस नगर में रहने वाले PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की रविवार की देर रात बदमाशों ने उस समय गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाया था जब रिश्तेदार के घर से परिवार के वापस अपने घर की दहलीज पर पहुंचे थे। तीन पहले यानी रविवार की देर रात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या करने वाले बदमाशों के हुलिया पर पुलिस का शक किसी करीबी पर गहरा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि कुछ दिनों से किसी करीबी से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर कातिलों की गर्दन तक पहुंचने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि क़ातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।