
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज । जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में दो बार विवाद बढ़ा। पर, पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में आ गई। एएसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ अजय सिंह चौहान, श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, भिटौली थाना के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह मंगलवार को गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तनाव की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए तीन थानों की पुलिस व PAC तैनात की गई है। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के मनीष कन्नौजिया की तहरीर पर आरोपित एजाज खां, अल्ताफ, आलमगीर, अरबाज नामजद समेत 15 अज्ञात पर143, 341, 504, 506, 3(1)द, ध एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि उक्त मामला श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में सोमवार को ग्रामीण लक्ष्मी मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। गांव में एक धर्म स्थल पर जुलूस पहुंचने के बाद वहां कुछ लोगों ने विरोध कर धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटना कि सूचना उच्चाधिकारियों को दी। थोड़ी ही देर में श्यामदेउरवा थाना के अलावा पनियरा, भिटौली, समेत चार थानों की पुलिस के अलावा सीओ सदर अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति का विर्सजन कराया।