राजस्थान में BJP के जीतने पर कांग्रेस के माफियाराज पर चलेगा बुलडोजर : योगी

कोटा/बूंदी/अजमेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की हदें पार कर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जीतने पर कांग्रेस के माफियाराज पर बुलडोजर चलेगा। योगी आदित्यनाथ ने किशनगढ़ से BJP प्रत्याशी एवं सांसद भागीरथ चौधरी, बूंदी से प्रत्याशी अशोक डोगरा, केशवराय पाटन से चंद्रकांता, हिंडोली से पार्टी प्रत्याशी प्रभुलाल सैनी आदि के समर्थन में आयोजित जनसभा सभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने किशनगढ़ में BJP प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि BJP जीतेगी तो कांग्रेस के माफिया राज पर राजस्थान में भी बुलडोजर चल जाएगा।

कांग्रेस की सरकार में देश में 14 किमी. सड़क प्रतिदिन नहीं बन पा रही थी लेकिन आज मोदीजी के नेतृत्व में 38 किलोमीटर का हाइवे रोज बन रहा है। जिस कांग्रेस के समय में 1947 से 2014 तक देश में मात्र छह एम्स बने, मोदीजी के नेतृत्व में 22 बन चुके हैं। हर जनपद में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि वहां किसी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या नहीं हो सकती क्योंकि वहां माफिया का राम नाम सत्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की हदों को पार कर चुकी है। मान्धता बालाजी मंदिर में दर्शन-प्रवेश पर यह सरकार रोक लगा रही थी, उसके खिलाफ आपने लगातार सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया। सुना है कि यहां की सरकार वहां पर सांसद-विधायक निधि से कार्य कराने में भी रोक लगा दी है। सरकार धर्मस्थलों पर पैसा खर्च करने से रोकती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने धर्मस्थलों के सुंदरीकरण के लिए योजना चलाई है। यहां BJP सरकार होती तो कन्हैया लाल जैसे निर्दोषों की हत्या नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार मुआवजा देने में भी भेदभाव करती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुगलकाल में हिंदू मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर गुलामी के ढांचे खड़े कर दिए गए थे। अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर विवादित ढांचा बना दिया गया। हम आंदोलन करते थे तो कांग्रेस सरकार अत्याचार करती थी। उन्होंने कहा कि यहां टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन हमने वसूली करने वालों की गर्मी शांत कर दी।

योगी आदित्यनाथ ने पिपाल्दा से प्रेम गोचर एवं सांगोद से BJP प्रत्याशी हीरालाल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं, बलिदानियों की कहानी से देश प्रेरणा लेता है। भारत के जवान आज भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अभय प्रदान करते हैं। यहां के किसान एवं विभिन्न तबके से जुड़े नागरिक राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी कला व विधाओं से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को नया आयाम प्रदान करते हैं। (वार्ता)

homeslider Rajasthan

आधी रात को रोमांस कर रहे थे 15 साल के युगल, घरवालों को भनक लगी और…

अधूरा रोमांस छोड़कर खेतों की ओर भागा प्रेमी, मौत ने लगाया गले प्यार की मौत सुनकर लड़की भी तीन मंजिला छत से कूदी, हाथ-पैर टूटे लाश मिलने के बाद मचा हंगामा, राजस्थान के जोधपुर की घटना नया लुक डेस्क जयपुर। प्यार में खलल की खबर आपने बहुत सुनी होगी। लेकिन यह खबर थोड़ी सी अलग […]

Read More
homeslider Rajasthan

बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के पति पर किया जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार धौलपुर/राजस्थान। राजस्थान के धौलपुर के फतेहपुर सीकरी में अपनी प्रेमिका से शादी न हो पाने से नाराज युवक ने प्रेमिका के पति को बहाने से बुलाकर उस पर तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इस सनसनीखेज घटना […]

Read More
Rajasthan

दर्दनाक हादसा: राजस्थान में वैन-ट्रॉले की टक्कर में शादी में गए 9 दोस्तों की मौत, एक घायल

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी के लिए मध्यप्रदेश गए नौ दोस्तों की मौत हो गई।बारात से लौटते समय हादसा हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए […]

Read More